इन राखी को फेंकते ही उगेंगे कई प्रकार के पौधे
देश के सैनिक भाइयों के लिए पूर्णिया से 5 लाख राखियां भेजी जाएगी.
इससे सैनिक भाइयों के साथ पर्यावरण भी मुस्कुराएगा.
क्योंकि इस राखी में कई फल और पौधों का बीज डाला गया है.
जिसको फैंकते ही वह बीज पौधे में बदल जाएगा.
जिसको लेकर मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष ने महिलाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेंड भी किया.
इन राखी को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक देश के सैनिक भाइयों तक भेजी जाएगी.
हस्तशिल्प कलाकार ने कहा महिलाओं को स्वदेशी राखी बनाने के प्रशिक्षण दिया गया.
साथ ही गोबर जूट एवं अन्य कई चीजों से आसानी से राखियों को कैसे बनाया जा सके.
इसके लिए विशेष जानकारियां दी.
इस डेयरी की 'कुल्हड़ लस्सी' के दीवाने हैं लोग
इस डेयरी की 'कुल्हड़ लस्सी' के दीवाने हैं लोग