सोना खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, फायदे में रहेंगे

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

सोना खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सोना केवल वही खरीदें जो BIS द्वारा सर्टिफाइड हो.

सोने की शुद्धता देखें और 18 कैरेट से नीचे का गोल्ड ना लें.

सोने के गहने खरीदने से पहले अलग-अलग ज्वेलर्स से तुलना करें.

बायबैक पॉलिसी के बारे में पूछ लें ताकि आपको सोना बेचने में घाटा न हो.

सोना हमेशा अपने भरोसेमंद या किसी सम्मानित ज्वेलर से ही खरीदें.

सस्ते गोल्ड लेने के लिए डिस्काउंट व ऑफर्स देखें.

सोना खरीदकर उसका बिल व जरूरी दस्तावेज जरूर लें.