सोना खरीदने से पहले किन बातों का जरूर रखें ध्यान?

सोने का रेट कई कारणों से लगातार बढ़ रहा है.

अब यह आभूषण के साथ निवेश का एक जबरदस्त विकल्प बन गया है.

इसलिए सोना खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

पहला कि वह शुद्ध है कि नहीं, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है.

दूसरा, सोने के आभूषण पर हॉलमार्क जरूर देखें.

तीसरा, उसका वजन जिससे उसकी कीमत और ड्यूरेबिलिटी तय होती है.

चौथा, सोने का आभूषण लेते वक्त उसका मेकिंग चार्जेस देखें.

पांचवा, ऑनलाइन खरीदते वक्त उसकी पैकेजिंग का ध्यान जरूर रखें.

छठा, कीमती ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी बायबैक वैल्यू देख लें.