शिवलिंग की वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे

Off-White Arrow
Off-White Arrow

शिवलिंग के तीन हिस्से होते हैं. पहला हिस्सा जो नीचे चारों ओर भूमिगत रहता है.

मध्य भाग में आठों ओर एक समान सतह बनी होती है. 

शीर्ष भाग अंडाकार होता है जिसकी पूजा की जाती है. शिवलिंग की ऊंचाई परिधि की एक तिहाई होती है.

 शिवलिंग के तीन भाग ब्रह्मा (नीचे), विष्णु (मध्य) और शिव (शीर्ष) के प्रतीक हैं.

शिवलिंग दो तरह के होते हैं- पहला आकाशीय या उल्का शिवलिंग और दूसरा पारद शिवलिंग.

वैसे पुराणों के अनुसार शिवलिंग के प्रमुख रूप से 06 प्रकार होते हैं.

ये हैं देवलिंग,असुर लिंग, पुराण लिंग, मनुष्य लिंग, स्वयंभू लिंग, बर्फ शिवलिंग.

सिंधु घाटी सभ्यता की खुदाई के दौरान कालीबंगा और अन्य खुदाई के स्थलों शिवलिंग मिले.

सबूत बताते हैं कि शिवलिंग की पूजा 3500 ईसा पूर्व से 2300 ईसा पूर्व भी होती थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें