350 साल पुराना चमत्कारी पेड़, निसंतान की भरती है गोद

पुरानी पटना पटना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है. 

वहां 350 सालों से भी अधिक पुराना करौंदे का पेड़ है.

जो अविश्वसनीय रूप से आज भी हरा- भरा है.  

आमतौर पर इस पेड़ की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होती.  

यह एक झाड़ीनुमा पेड़ है, जिसकी ऊंचाई 6 से 7 फीट है. 

बल्कि इसकी ऊंचाई भी 20 फीट से अधिक है.

इस पौधे के पत्ते को या फल को खाने से संतान होती है. 

श्रद्धालु करौंदे के पत्ते और फल को प्रसाद स्वरूप अपने साथ लेकर जाते हैं.

Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.