ये आयुर्वेदिक पौधा है चेहरे, पेट की बीमारियों के लिए रामबाण 

हर कोई चाहता है कि उनकी स्कीन अच्छी रहे. 

इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का‌ प्रयोग करते हैं.  

वहीं एलोवेरा आपकी स्किन को बाजार के प्रोडक्ट से भी अच्छा रखेगा. 

एलोवेरा में चेहरे के लिए अमृत और औषधीय गुणों का भंडार है. 

प्रोफेसर विजय मलिक ने बताया कि मेडिसिन प्लांट है एलोवेरा.  

इसकी 500 से अधिक प्रकार की प्रजातियां देखने को मिलेंगी.  

सुबह के समय स्कीन पर एलोवेरा लगाएंगे या खाली पेट इसका जूस पिए.  

उससे भी आपको काफी फायदा होगा. 

इसके अंदर जो जेल निकलता है, उसका ही उपयोग करें.