रॉकेट जैसी रफ्तार से हमला करता है ये पक्षी, पलक झपकते ही हो जाता है गायब

जानवरों में चीता जैसे अपनी तेज रफ्तार से हमला करने के लिए जाना जाता है.

वैसे ही पक्षियों में पेरेग्रिन फाल्कन का नाम आता है.

यह पक्षियों को खाने वाला पेरेग्रिन बाज है, जो कौवे के आकार का होता है.

दुनिया में ये पक्षी रॉकेट बर्ड के नाम से भी मशहूर है.

इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि पलक झपकने से भी कम समय में ये शिकार को गायब कर देता है.

क्योंकि, इसके हमले के दौरान इसकी स्पीड 300 km/hr से ज्यादा ही रहती है.

ये पक्षी आमतौर पर कबूतर, बत्तख, तोते और समुद्री पक्षियों का शिकार करते हैं.

लेकिन, दुर्लभ परिस्थितियों में इन्हें छोटे सांप और मगरमच्छ के बच्चे का शिकार करते देखा गया है.

बता दें कि ये आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में ही पाए जाते हैं.