इस फल कम सब्जी से किसान कमा रहा लाखों
केले के लिए फेमस हाजीपुर में कई प्रकार के केले की खेती की जाती है.
केले को फल के साथ-साथ सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
केले के बतीसा नस्ल का इस्तेमाल सब्जी के लिए होता है.
किसान इसकी खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.
केला अनुसंधान केंद्र से पौधा खरीदने के लिए बहुत किसान पहुंचते हैं.
बतीसा नस्ल के एक पौधे की कीमत मात्र 25 रुपये है.
एक एकड़ में इसकी खेती से सलाना डेढ़ लाख का प्रॉफिट होता है.
इसके एक घौद में 32 हत्था केला होता है.
इसलिए इसका नाम बतीसा है.
वहीं तीन एकड़ में चार लाख तक की कमाई होती है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?