इस शहर में मौजूद है विश्व के सबसे ज्यादा वाटरफॉल्स

कनाडा के हैमिल्टन में विश्व के सबसे ज्यादा वाटरफॉल्स मौजूद हैं.

शहर में 100 से भी अधिक झरने मौजूद हैं.

हैमिल्टन शहर नियाग्रा एस्केरपमेंट के साथ स्थित है.

इस वजह से यहां अधिक झरने मौजूद हैं.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

झरनों की सही गिनती आज भी अज्ञात है.

साल भर में केवल 50 से 60 झरने ही बहते हैं.

मौसम के आधार पर झरनों की गिनती में बदलाव देखा जाता है.

यहां छोटे, बड़े, शांत, रिबन टाइप जैसे कई तरह के झरने हैं.

सबसे सुंदर झरना वेबस्टर फॉल्स और सबसे ऊंचा ट्यूज़ फॉल्स है.