इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तुरंत करोड़पति बना दिया

इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तुरंत करोड़पति बना दिया

बिड़ला ग्रुप की बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं

वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है

सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं और उनके दिए टारगेट के हिसाब से यह मौजूदा लेवल से 15 फीसदी से भी अधिक उछल सकता है

इसके शेयर अभी BSE पर 1272.80 रुपये  के भाव पर हैं. सितंबर तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रही

उत्तरी और केंद्रीय भारत में बिड़ला कॉरपोरेशन की बड़े पैमाने पर खुदरा स्पेस में मौजूदगी है जिसके चलते यह HDFC सिक्योरिटीज की पसंद बनी हुई है

इस वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में इंसेंटिव के जुटान, तेल की कीमतों में गिरावट और लागत कम करने के लिए बाकी कोशिशों से इसके मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 1465 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है

बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर 28 मार्च 2023 को 12.65 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 1272.80 रुपये में है 

यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये महज 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई

इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही नहीं  रिटर्न दिया है, बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने शानदार कमाई कराई है