यहां पर हो सकता है दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार

दुनिया में लिथियम का सबसे बड़ा भंडार चिली में है.

इसके पास दुनिया के कुल लिथियम भंडार का लगभग 48 प्रतिशत है.

लेकिन, इस बीच अमेरिकी भूवैज्ञानिकों के एक दावे ने सनसनी फैला दी है.

इनका मानना है कि अमेरिका में दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार हो सकता है.

ये भंडार नेवादा-ओरेगन सीमा पर एक प्राचीन सुपर ज्वालामुखी मैकडर्मिट काल्डेरा के अंदर बताया जा रहा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो 28 मील लंबे इस ज्वालामुखी में 40 मिलियन मीट्रिक टन लिथियम हो सकता है.

विशेषज्ञों ने कहा है कि ये भंडार लिथियम की गतिशीलता को बदल सकता है.

क्योंकि, एक रिपोर्ट की मानें 2025 तक लिथियम के मौजूदा भंडार खत्म हो सकते हैं.

ये रिपोर्ट 2021 में इंवेस्टमेंट बैंक UBS ने जारी की थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें