मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश-विदेश तक में फेमस है.
लीची अनुसंधान केंद्र में शाही लीची की खेती होती है.
किसानों के हित में यहां लीची अनुसंधान केंद्र खोला गया है.
कई प्रोसेस के साथ यहां शाही लीची की खेती की जाती है.
पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक को ये लीची सौगात में भेजी जाती है.
बसंत ऋतु के आते ही आम के साथ लीची में भी मंजर आने लगता है.
इसके साथ ही किसानों की दिनचर्या बदल जाती है.
इसकी मिठास को बरकरार रखने के लिए तमाम एहतियात बरते जाते हैं.