कभी शाही परिवार का पसंदीदा था ये कुत्ता, लेकिन अब विलुप्त होने की कगार पर
क्या आपने द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन फिल्म देखी है?
अगर हां, तो इसमें स्नोई नाम के डॉग को आप जरूर जानते होंगे.
क्योंकि, इस फिल्म के साथ ही डॉगी की भी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.
इतना ही नहीं एडवर्डियन युग में ये कुत्ता शाही परिवार का हिस्सा भी था.
लेकिन, आज के समय में इस कुत्ते की ब्रीड वायर फॉक्स टेरियर विलुप्त होने की कगार पर है.
हैरान करने वाली ये रिपोर्ट केनेल क्लब द्वारा तैयार की गई है.
इनका मानना है कि 1947 के बाद से इस नस्ल की लोकप्रियता में 96% की गिरावट आई है.
बता दें कि इस नस्ल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था.
ये ब्रीड अपनी ऊर्जा और बुद्धि की वजह से जानी जाती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें