घरेलू आटा-चक्की, 1 घंटे में पीसें 10KG आटा

महंगाई के साथ गेहूं पिसाई के भी दाम बढ़ रहे हैं.

डाल्टनगंज शहर के भोले शंकर पार्वती एंड सन दुकान में स्पीड वेल का बना घरेलू आटा चक्की उपलब्ध है.

इस चक्की में आप आटा, दाल और मसाला की पिसाई कर सकते हैं.

स्पीड वेल का बना ये घरेलू आटा चक्की मशीन 1 घंटे में 8 से 10 किलो गेहूं की पिसाई कर सकता है.

वहीं मोटा अनाज 15 से 18 किलो एक घंटे में पीस सकता है.

यह घरेलू आटा चक्की मशीन स्टेनलेस स्टील का है जिसमें 7 गेयर नॉब बनाए गए है.

जिसके प्रयोग से अलग-अलग तरह के पिसाई की सेटिंग कर सकते है.

साथ ही ज्वार, बाजरा, चावल, चना दाल, बेसन, चना सत्तू, जीरा आटा, मल्टीग्रेन आटा की पिसाई कर सकते हैं.

वहीं मसाला में जीरा, धनिया, मेथी, गरम मसाला समेत कई तरह के मसाले की पिसाई इस मल्टी परपज मशीन में कर सकते हैं.

यह वाईब्रेशन रहित मशीन एक घंटे में 1 यूनिट से भी कम बिजली खपत करता है.

इस मशीन को 15500 रुपये में खरीद कर आप घर ला सकते है.