सब्जी की खेती से किसान हुआ मालामाल

सब्जी की खेती में परंपरागत खेती से अधिक मुनाफा है.

बिहार के शुरगहिया के किसान राजेश राय  एक बीघा में सब्जी की खेती कर रहे हैं.

वर्तमान में चार कट्ठे में गोभी, चार कट्ठे में बैंगन लगाए हैं. 

सब्जी की खेती के लिए मिट्टी का हल्का होना बहुत जरुरी है.

इसके लिए खेतों में गोबर का इस्तेमाल करते हैं.

सर्फ को नीम पानी के साथ घोलकर छिड़काव करने से फसलों में कीड़ा नहीं लगता.

सब्जी की खेती बाजार पर निभर्र करती है. 

किसी दिन दो हजार तो किसी दिन पांच हजार की सब्जी बिकती है. 

राजेश हर माह 60 से 65 हजार की कमाई कर रहे हैं.