मछली पालन से बदली किस्मत 15 लाख की कमाई

मछली पालन ऐसा व्यवसाय है जो किसानों की आमदनी बढ़ा रहा है.

गया जिले के एक मछली पालक पिछले 28 वर्षों से मछली पालन कर रहे हैं. 

इससे सालाना लगभग 15 लाख रुपये कमा रहे हैं. 

गया के रविंद्र कुमार वर्मा  7 एकड़ के तालाब में मछली पालन कर रहे हैं.

मछली के अलावा छोटे बच्चे और स्पॉन से भी आमदनी कर रहे हैं.

मछलियों के अंडे से स्पॉन तैयार किया जाता है. 

इनके तालाब में रेहु, कतला, मृगल और कॅामन कार्प मछली मौजूद है.

हैचरी से निकले बीज को छोटे तालाब में पालते हैं. 

मछली पालन में धान और गेहूं की तुलना में 15 गुना अधिक मुनाफा होता है.

सालना 15 लाख रुपये की आमदनी होती है.