मक्के के हब में गोभी उगा किसान कमा रहा है लाखों
समस्तीपुर एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काफी जाना जाता है.
यहां के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं.
जिले के ध्रुवगामा गांव के किसान राम कपिल पहले धान, गेहूं, मक्का की खेती करते थे.
अब किसान राम कपिल 10 कट्ठे खेत में गोभी की खेती करते हैं.
बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.
10 कट्ठा खेती में करीब 20 हजार रुपया खर्च आता है.
वहीं फसल उत्पादन करीब 60 क्विंटल हुआ है.
60 क्विंटल का मूल्य बाजार में करीब 3 लाख रुपये है.
जिसे बाजार में 40 से 50 रुपये किलो बेचा जाता है.
अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाएगा ये पौधा