आंवले की खेती से हो रही लाखों में कमाई

दौसा के धुलारावजी में एक किसान ने ज्यादा मुनाफा और कम लागत की फसल करने का आइडिया लिया.

किसान दुर्गा लाल सैनी ने 3 बीघा जमीन में 300 आंवले के पेड़ों का बगीचा लगा दिया.

इस बगीचे में किसान को ज्यादा लागत नहीं आई और फसल में मुनाफा भी अब लाखों में मिल रहा है.

उन्हें  इस बगीचे को लगाए हुए 15 से 20 साल हो गए है.

अब आंवले के बगीचे से हर साल 4 लाख तक की फसल बेच रहे हैं.

बगीचा लगाने में कुल 30 हजार रुपए की लागत आई थी.

 यहां से आंवले की फसल आचार बनाने वाले लोग ले जाते हैं.

यहां से राजस्थान के आचार व्यापारी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के व्यापारी भी बगीचे के आंवले जाते हैं.

किसान ने बताया कि पानी की जरूरत पूरी नहीं होने के कारण मूंगफली की खेती छोड़ आंवले का बगीचा लगा लिया.