टमाटर नहीं कद्दू बेच हुई लाखों की कमाई!

वर्तमान समय में किसान पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.

सब्जी में कम पूंजी के साथ कम समय में किसानों को बेहतर मुनाफा हो रहा है.

लखीसराय जिला के दरियापुर गांव निवासी युवा किसान कन्हैया कुमार भी पिछले चार वर्षो से कद्दू की खेती कर रहे हैं.

दो बीघा जमीन पर कद्दू की खेती कर किसान ने एक महीने में ही दो लाख की कमाई कर ली.

अब इस युवा किसान को देख कर आस-पास के किसान भी सब्जी की खेती करने लगे हैं.

21वर्षीय युवा किसान कन्हैया कुमार ने बताया कि कद्दू का लत मात्र तीन महीने में तैयार हो जाता है.

हरी सब्जियों में कद्दू का बाजार में जबरदस्त डिमांड भी रहता है.

प्रत्येक 2 दिन के अंतराल पर 300 पीस कद्दू बिक जाता है.

2 बीघे में दो लाख से अधिक की बचत सिर्फ कद्दू की सब्जी से ही हो जाती है.

कद्दू के अलावा टमाटर, गोभी, परवल की खेती भी शामिल है.