डेयरी फार्मिंग से हो रहा लाखों का टर्न ओवर
भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है.
राजस्थान के बाड़मेर के नरपत सिंह पिछले 25 साल से डेयरी फार्मिंग कर रहे हैं.
नरपतसिंह गायों की विदेशी नस्ल पालकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
डेयरी फॉर्म में करीब 65 गाय हैं : डेयरी संचालक जुंझार सिंह.
यहां हॉलस्टीन फ्रिसियन, थारपारकर, जर्सी,क्रॉस ब्रीडिंग की गाय पाली जाती है.
इस नस्ल की गाय करीब 30 -35 लीटर दूध देती है.
इन गायों के लिए चारा पंजाब से मंगवाया जाता है.
दिन में रोजाना 230 लीटर दूध की बिक्री हो जाती है.
65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दूध बिकता है.
इनका पशुपालन से करीब 38-40 लाख रुपये का टर्न ओवर होता है.
अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाएगा ये पौधा