ऐपल वॉच का ये फीचर बना महिला के लिए वरदान, जानें कैसे बची जान

आप अक्सर ऐपल वॉच की तारीफें सुनते रहते होंगे.

क्योंकि, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये वॉच सबसे ज्यादा आपके स्वास्थ का ध्यान रखती है.

इसकी वजह से आज तक कई लोगों की जान भी बच चुकी है.

ऐसा ही एक मामला अमेरिका के डेलावेयर से सामने आया है.

यहां पर ऐपल वॉच के SoS फीचर ने महिला को कार्बन मोनोऑक्साइड के जहर से बचा लिया.

दरअसल, नासत्का नाम की महिला के घर पर कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा ज्यादा हो गई थी.

इस वजह से महिला को थकावट के साथ चक्कर आने लगा.

बेहोश होने पहले ही नासत्का ने SoS सुविधा को सक्रिय कर दिया.

इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और जान बच गई.