बेहद खतरनाक है ये जंगल, जहां जाते ही करता है सुसाइड का मन!

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो किसी न किसी वजह से फेमस होती हैं.

ऐसी ही ऑकिगहरा नाम की एक जगह जापान में है, जिसे लोग सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से भी जानते हैं.

अपने नाम के मुताबिक इस जगह पर अब तक कई लोगों ने आत्महत्या की है.

यहां आसपास रहने वालों को लगता है कि जंगल में भूतों का वास है.

आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो साल 2003 से इस जंगल में करीब 105 डेड बॉडी खोजी जा चुकी हैं.

जापानी माइथॉलजी के मुताबिक, इस जंगल में मरे हुए लोगों की आत्माएं रहती हैं.

इसके चलते यहां पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज होती रहती हैं.

लोगों की मानें तो यहां पर कंपास और मोबाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं करते हैं. 

बता दें कि ये जंगल टोक्यो से 2 घंटे की दूरी पर माउंट फूजी के नॉर्थ वेस्ट में स्थित है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें