खास फल: शुगर-पीलिया समेत कई बीमारियां हो जाएंगी गायब!
राजस्थान में उगने वाली जड़ी-बूटियों का आर्युवेद में खासा महत्व है.
थार के रेगिस्तान में उगने वाला ऐसा ही एक फल है तुंबा.
ये दिखने में आकर्षक और स्वाद में काफी खारा होता है.
तुंबा को रेगिस्तानी क्षेत्र में खरपतवार माना जाता है.
बारिश के मौसम में रेत के धोरों में ये प्राकृतिक रूप से ही उग जाता है.
गर्मियों में जानवर इसे खाकर अपनी प्यास बुझाते हैं.
तुंबा के गूदे में तरबूज की तरह काफी मात्रा में पानी होता है.
तुंबा से आयुर्वेद में कई दवाएं भी बनाई जाती हैं.
इसका चूर्ण लेने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है.
साथ ही शुगर, पीलिया, मानसिक तनाव, मूत्र रोगों के लिए ये रामबाण औषधि है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?