डेंगू को झट से खत्म कर देता है ये 'खास फल'!
पहाड़ों में इन दिनों डेगू का कहर है.
डेंगू के इलाज में सबसे लाभदायक फल कीवी है.
कीवी की खेती कर रही सीता देवी की अच्छी आमदनी हो रही है.
दुवाकोटी गांव की सीता देवी जंगली जानवरों के आतंक से परेशान थी.
सीता देवी ने पंरपरागत कुषि के अलावा बागवानी में रूची ली.
उद्यान विभाग द्वारा सीता देवी को कीवी का प्रशिक्षण दिया गया.
आज उनके पास कीवी का शानदार बगीचा उपलब्ध है.
कीवी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है.
फ्लू और कई तरह के इंफेक्शन का खतरा खत्म हो जाता है.
यह फल विटामिन सी के डेली डोज को पूरा करता है.
विटामिन सी एंटीबॉडी के प्रोडक्शन और एक्टिविटी को बढ़ावा देता है.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार