गुजरात की घाटचोला साड़ी ने जीता महिलाओं का दिल 

झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी में ट्रेड एक्सपो मेला चल रहा है.

जहां पर मिल रही खूबसूरत घाटचोला साड़ी जन्माष्टमी को और खास बना देगी.

यह साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत है, इसे पहनने के बाद उतनी ही रॉयल लुक आती है.

स्टॉल की संचालक आरती ने बताया  कि यह घाटचोला साड़ी हम खासकर गुजरात से लेकर आए हैं.

एक साड़ी बनाने में 10 से 15 दिन का वक्त लगता है.

साड़ी बनाने के लिए मूंग और अरहर दाल जैसी चीजों का प्रयोग किया जाता है.

इस साड़ी में चांदी की तार का जरी का काम होता है जो साड़ी में रॉयल लुक लाने का काम करता है.

आप इसे जितनी बार भी धो लीजिए इसका रंग नहीं जाएगा.

आप चाहें तो व्हाट्सएप पर आर्डर करके भी मंगा सकते हैं, आपको इस नंबर पर 8809694462 संपर्क करना होगा.