ये है कमाल का हेलमेट, ध्यान भटकने पर करता है वॉर्न

वैज्ञानिकों ने एक ‘चमत्कारी’ हेलमेट बनाने का दावा किया है.

उनका मानना है कि ये नया हेलमेट गाड़ी चलाते समय आपके दिमाग पर नजर रखता है.

इसका उद्देश्य थकान या एकाग्रता में कमी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है.

हेलमेट का आविष्कार जापान की एक कंपनी मैकनिका ने किया है.

दरअसल, ये आपके मस्तिष्क की तरंगों को टैप करके और AI के साथ उनका विश्लेषण करता है.

इसके बाद ये हेलमेट एक रीडआउट तैयार करता है, जो बताता है कि आप दिमागी रूप से कितने एक्टिव हैं.

अगर ड्राइविंग के दौरान आपका दिमाग भटकता है तो ये ब्रेक के लिए नोटिफिकेशन भी देता है.

दिमाग में चल रही गतिविधियों को कैप्चर करने के लिए हेलमेट में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (EEG) लगा है.

इस हेलमेट को नवादा के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में पेश किया गया है.