अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म मिलते ही आया था ये खयाल
White Scribbled Underline
अमिताभ बच्चन ने करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेले हैं.
amitabhbachchan
Instagram
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
वह एक्टिंग नहीं, एयरफोर्स में देश की सेवा करना चाहते थे.
कोलकाता में नौकरी के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म मिली थी.
1969 में एक्टर ने 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था.
'केबीसी 15' में उन्होंने पहली फिल्म मिलने का किस्सा सुनाया.
पहली फिल्म मिलते ही एक्टर ने सोच लिया था कि जो भी मिलेगा वो मां-बाबूजी को दे देंगे.
बिग बी को डेब्यू फिल्म से न्यूकमर का नैशनल अवॉर्ड मिला था.
बिग बी की पहली सैलरी 500 रुपए थी.
कोलकाता में नौकरी करते हुए ही उन्होंने पहली सेकंड हैंड कार फिएट खरीदी थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें