इस डिश से भागती है सर्दी, चिकन के स्वाद को करेगी दोगुना

ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

वहीं झारखंड के आदिवासी घरों में एक डिश बनती है.

जिसको खाने के बाद शरीर में गर्मी आ जाएंगी. 

यहीं नहीं आपको स्वेटर और जैकेट तक उतारना पड़ जाएगा. 

झारखंड के आदिवासी घरों में इन दिनों दुम्बू बनने शुरू हो गए हैं.  

यह दिखने में सफेद रसगुल्ले की तरह होते हैं.  

यह एक देसी पिट्ठा की वैरायटी है, जो खाने में काफी स्वादिष्ट है. 

लोग इसे नॉन वेजिटेरियन चिकन के साथ खाना पसंद करते हैं.  

चिकन के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.