ये संस्था गरीब और लाचार लोगों के लिए है वरदान
मध्यप्रदेश के विदिशा में एक ऐसी संस्था है जो गरीब, विकलांग लोगों का आसरा है.
विदिशा सेवा संस्थान के सदस्य पिछले कई सालों से गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन प्रसादी खिलाते आ रहे हैं.
ये संस्था भोजन के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की मदद भी करती है.
संस्था के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण से कच्ची भवन में निशुल्क भोजन करवाना शूरु किया था.
इस संस्था में 282 सदस्य है जिनके सहयोग से ये संस्था गरीब, असहाय लोगों की मदद करती है.
भोजन तो ये संस्था करवाती है साथ ही आर्थिक मदद भी करती है.
कच्ची भवन में विदिशा ही नहीं आस-पास के इलाकों के लोग भी प्रतिदिन भोजन करने आते हैं.
यहां पर सभी को दाल-चावल के साथ गरमा-गरम रोटी खिलाई जाती हैं.
यहां से सभी लोग खुश होकर जाते हैं.
मन मोह लेगा यह 300 फीट ऊंचा सीढ़ीनुमा पहाड़ झरना