ये हैं रियल लाइफ के इंडियाना जोन्स, जिन्होंने खोजे हैं कई रहस्यमय शहर

Credit: instagram/exploreralbert

आपने कई बार एडवेंचर से भरपूर इंडियाना जोन्स के कई पार्ट देखे होंगे.

Credit: instagram/exploreralbert

इसमें इंडियाना जोन्स एक पुरातत्वविद्, प्रोफेसर और दुनियाभर की सैर करने वाला एक एडवेंचरर है.

Credit: instagram/exploreralbert

लेकिन, यहां पर आपको रियल लाइफ के इंडियाना जोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credit: instagram/exploreralbert

इस इंडियाना जोन्स का नाम अल्बर्ट लिन है, जो UC सैन डिएगो में एक शोध वैज्ञानिक भी हैं.

Credit: instagram/exploreralbert

अल्बर्ट ने स्कॉटलैंड से लेकर सूडान तक के छिपे हुए कई शहरों का पता लगाया है.

Credit: instagram/exploreralbert

अपनी आधुनिक तकनीक से इन्होंने  मंगोलिया में चंगेज खान की खोई हुई कब्र भी खोजी थी.

Credit: instagram/exploreralbert

इसके लिए वह LIDAR, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और सैटेलाइट इमेजरी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: instagram/exploreralbert

अल्बर्ट ने बताया है कि अब वह एक कृत्रिम पैर से दुनिया की सैर करते हैं.

Credit: instagram/exploreralbert

क्योंकि, कई साल पहले एक सड़क हादसे में उन्होंने अपना पैर खो दिया था.

Credit: instagram/exploreralbert