ये है भारत का सबसे चौड़ा वाटरफॉल, 4 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज

भारत में ऐसे कई वॉटरफॉल्स हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन, एक वॉटरफॉल ऐसा है जो अपनी चौड़ाई के लिए प्रसिद्ध है.

इसका नाम चित्रकोट है, जो छत्तीसगढ़ में मौजूद है.

इस वॉटर फॉल को भारत का सबसे चौड़ा वाटरफॉल कहा जाता है.

बारिश के मौसम में इसकी चौड़ाई 150 मीटर तक होती है.

रात की खामोशी में झरने की अवाज आपको 3 से 4 किलोमीटर दूर भी सुनाई दे सकती है.

इस वॉटरफाल को छत्तीसगढ़ का नियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है.

अमूमन बाहर के सैलानी यहां बारिश के मौसम में ही पहुंचते हैं.

क्योंकि, इस दौरान वॉटरफाल की एक अलग ही खूबसूरती दिखती है.