ये है दुनिया का अद्भुत जीव, हड्डी से दिमाग तक को कर लेता है दोबारा विकसित

दुनिया में ऐसे कई जीव हैं, जो अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं. 

एक ऐसा ही जलीय जीव है, जो जरूरत पड़ने पर अपना दिमाग, हड्डी दोबारा विकसित कर लेता है.

इस खास जीव का नाम एक्सोलोल है, जो पानी में रहता है.

एक्सोलोल के बारे में वैज्ञानिकों ने 1964 को पता लगाया था.

वैज्ञानिकों ने इसके दिमाग के सबसे बड़े हिस्से टेलेनसिफेलॉन की स्टडी की है.

ये जीन्स के जरिए विभिन्न कोशिकाओं को दोबारा जनरेट करता है.

इतना ही नहीं ये रीढ़ की हड्डी, दिल और हाथ-पैर भी रीजेनरेट कर सकता है.

बता दें, एक्सोलोल किसी भी उम्र में ऐसा कर सकता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऐसी ताकत किसी और जीव में नहीं देखी गई है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें