ये है दिल्ली सल्तनत का पहला मकबरा!

दिल्ली सल्तनत का पहला मकबरा सुल्तान गारी का है.

इस मकबरे का निर्माण 1231 ईस्वी में हुआ था.

इसे इल्तुतमिश ने अपने सबसे बड़े बेटे की याद में बनवाया था.

मकबरे का निर्माण तुर्की शैली में किया गया है.

इसके अंदर धार्मिक और कला का अद्वितीय संगम है.

इस मकबरे में उच्च स्तरीय वास्तुकला देखने को मिलती है.

मकबरे में कुरान की आयतें सुंदरता से सजी हुई हैं.

ये मकबरा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित है.

ये मकबरा वर्तमान में दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित है.