ये है ‘मौत का आइलैंड’, जो बन रहा डार्क टूरिज्म का अड्डा
दुनिया में डार्क टूरिज्म का एक अलग ही ट्रेंड है.
ये लोग ऐसी जगहों पर जाते हैं, जो मृत्यु और त्रासदी से जुड़ी रहती हैं.
इसमें नरसंहार, हत्या, कारावास, जातीय सफाया, युद्ध या कोई प्राकृतिक आपदा शामिल हो सकती है.
ऐसी ही एक जगह इटली में है, जिसका नाम पोवेग्लिया है.
पोवेग्लिया को 'मौत का आइलैंड' भी कहा जाता है.
यहां पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है.
लेकिन, बावजूद इसके कुछ यूट्यूबर्स यहां जाने का जोखिम उठा रहे हैं.
बताया जाता है कि इस आइलैंड में अजीब तरह की घटनाएं होती हैं.
क्योंकि, यहां पर करीब 1.6 लाख फ्लेग बिमारी से पीड़ित लोगों को जिंदा जलाया गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें