जिसने मारा आतंकी सरगना नसरल्लाह

इजरायल का वो बम

Rohit Jha/Trending

27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हमला किया

69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ये ताबड़तोड़ हमला हुआ

इजरायल ने आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए

कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे. कुछ MK-84 सीरीज के बम थे. ये बम जमीन में घुस के फटते हैं

जमीन के साथ, इमारत, बंकर में भी गिरकर भारी तबाही मचाते हैं

नसरल्लाह जिस इमारत में था, वहां पर बम गिरने से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया

जीबीयू-72 फैमिली के बंकर बस्टर बम की खासियत यही होती है

ये स्टील, कॉन्क्रीट की दीवारों को तोड़कर 30 से 60 फीट की गहराई तक हमला कर सकते हैं

नसरल्लाह जिस इमारत में था. ब्लॉक में इजरायल ने 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए

बंकर बस्टर यानी जमीन की गहराई में बने अड्डों को खत्म करने वाले बम

आमतौर पर GBU-72 सीरीज के बमों का इस्तेमाल किया जाता है ये 2268 किलोग्राम गाइडेड बम है

असल में यह तहखाना, बंकर या सुरंगों को उड़ाने के लिए ही बनाया गया है

यह बम पहले जमीन में छेद करता है. फिर कुछ फीट अंदर जाकर विस्फोट करता है

अगर यह किसी इमारत पर गिरे तो उसकी नींव हिला देता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें