ये है सबसे खतरनाक पौधा, छू लिया तो काम तमाम

हमारे जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है. 

लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसे भी पौधे हैं जो इंसानों के लिए खतरनाक हैं.

इस पौधे का नाम होगवीज है, जिसे किलर ट्री भी कहा जाता है.

यह पौधे ब्रिटेन के लंकाशायर नदी के किनारे पाए जाते हैं.

यह पौधा दिखने में जितना आकर्षक होता है, उतना ही खतरनाक है.

कोई इस पौधे को छू ले तो उसके हाथों पर फफोले पड़ जाते है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि छूने के 48 घंटों के अंदर इसका असर दिखने लगता है.

इतना ही नहीं छूने के तुरंत बाद ये आपकी त्वचा में जलन पैदा कर देगा.

इसके अंदर सेंसआइजिंग फूरानोकौमारिंस नामक रसायन पाया जाता है, जो इसे खतरनाक बनाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें