ये है पृथ्वी पर सबसे दुर्लभ स्तनधारी, जिसने एक बच्चे को दिया जन्म

पृथ्वी पर ऐसे कई जीव-जंतु हैं, जो खत्म होने की कगार पर हैं.

ऐसा ही एक दुलर्भ जीव अफ्रीकी जंगली गधे हैं, जिन्हें बचाया जा रहा है.

लंबे समय बाद इस प्रजाति का एक बच्चा ब्रिटेन के एक चिड़ियाघर में पैदा हुआ है.

इसके जन्म से इस प्रजाति के बचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

गधे का जन्म 20 अगस्त को इंग्लैंड के हैम्पशायर के मारवेल चिड़ियाघर में हुआ है.

विशेषज्ञों की मानें तो जंगल में ऐसे गधों की संख्या 200 से भी कम है.

दरअसल, अन्य गधों की तुलना में ये थोड़ा अलग दिखते हैं.

इनका रंग हल्का भूरा और गर्दन पर एक कालीपट्टी साथ ही पैरों पर जेब्रा जैसे निशान होते हैं.

बता दें कि गधे की इस प्रजाति को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की लाल सूची में रखा गया है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें