ये है दुनिया की सबसे डरावनी धुन, सुनने मात्र से ही जाएंगे सहम
वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे डरावनी आवाज को फिर से बना लिया है.
ये डरावनी आवाज एक ऐतिहासिक कलाकृति से उत्पन्न हुई थी.
इस आवाज को एज़्टेक डेथ व्हिसल के नाम से जाना जाता है.
धुन की सीटी को हजारों लाशों की चीख के रूप में वर्णित किया गया है.
अब वैज्ञानिकों ने एडवांस 3D प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर इसे फिर से बनाया है.
इस सीटियों की धुन को खोपड़ी के आकार की कलाकृति से लिया गया है.
बता दें कि एज़्टेक डेथ व्हिसल की खोज 1999 में मेक्सिको सिटी के एज़्टेक मंदिर से हुई थी.
यहां पर मिले एक कंकाल की खोपड़ी पर फूंक मारने से डरावनी आवाज उत्पन्न हुई थी.
ये आवाज सुनने में एक मानव चीख के समान भयानक थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें