ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज

जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना रेलवे ब्रिज दुनिया में सबसे बड़ा है.

यह पुल 1178 फिट ऊंचा है, जो पेरिस के एफिल टावर से करीब 35 मीटर ज्यादा है.

इस पुल की लंबाई 1.315 किमी और नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है.

यह ब्रिज 8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके को भी झेल सकता है.

साथ ही ये 260 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा को भी सह सकता है.

ये पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) का हिस्सा है.

इस पुल का निर्माण Afcons Infrastructure कंपनी द्वारा किया गया है.

अधिकारियों की मानें तो इस पुल की उम्र 120 साल तक होगी.

बता दें कि इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है जो हर तरह के तापमान को झेल सकेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें