ये है दुनिया की अनोखी झील, जानें इसके ‘गुलाबी पानी’ का सच 

हमारी दुनिया कई अनोखी चीजों से भरी हुई है.

इनमें से एक पिंक हिलियर लेक है, जो ऑस्ट्रेलिया में है.

कहा जाता है कि दिन में इस झील का पानी गुलाबी हो जाता है.

तो वहीं रात में ये झील अपने नॉर्मल रंग में आ जाती है.

यह झील ज्यादा बड़ी नहीं है. लेकिन, इसकी खूबसूरती हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लेती है.

इस झील का क्षेत्रफल कुल 600 मीटर यानी 2000 फीट है.

एल्गी और बैक्टीरिया की वजह से झील का रंग गुलाबी रहता है.

ये झील इंसान और अन्य वन्य जीव के लिए हानिकारक नहीं है.

बता दें कि इस झील की खोज मैथ्यू फील्डर्स ने 15 जनवरी 1802 में की थी. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें