‘आत्माओं’ से भरा पड़ा है ये द्वीप, भूलकर भी यहां न रखें कदम!
रहस्यों से भरी हमारी दुनिया में कई हॉन्टेड जगहें हैं.
दावा किया जाता है कि ऐसी जगहों पर भूत-प्रेतों का वास होता है.
ऐसा ही दावा जापान के हाशिमा द्वीप के लिए किया जाता है.
ये नागासाकी शहर से करीब 15 किमी दूर एक छोटा सा वीरान द्वीप है.
बताया जाता है कि यहां पर 1300 प्रताड़ित लोगों के शव दफन हैं.
दावा है कि इन सभी की आत्माएं इस आइलैंड के अंदर भटकती रहती हैं.
40 सालों से बंद पड़े इस वीरान द्वीप को घूमने के लिए खतरनाक माना जाता है.
क्योंकि, इसके 95 फीसदी हिस्से में अभी लोगों की एंट्री बैन है.
बता दें कि 16 एकड़ में फैले इस द्वीप को गुंकनजिमा के नाम से भी जानते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें