ये लड्डू है सेहत का खजाना, पाचन से लेकर हड्डियों के लिए हैं बेस्ट 

शरीर में खून की कमी हो तो काम करने में थकान होने लगती है.

अलावा नींद बहुत आती है और शरीर से स्फूर्ति चली जाती है.  

आप बिना दवाई खाये एनीमिया ठीक करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.  

इसके लिए रागी लड्डू का सेवन काफी फायदेमंद साबित होगा. 

लड्डू का व्यापार रांची की रहने वाली निलिशा करती है.  

रागी के लड्डू में आयरन होता है, जिस खून और शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है.  

कम कैलोरी और उच्च प्रोटीन के कारण वजन कम करने में मददगार है. 

रागी के लड्डू ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक है. 

इसमें कैल्शियम, फास्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मज़बूत करते है.