हर बीमारी का इलाज है यह औषधीय पौधा

प्रकृति ने हमें एक से बढ़कर एक औषधि व जड़ी बूटियां प्रदान की है.

यह औषधीय स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अमृत और रोगियों के लिए वरदान है. 

तुलसी का पौधा बीमारियों को जड़ से समाप्त करती है.

इसे लोग घर में लगाकर पूजा पाठ भी करते हैं. 

यह पौधा वातावरण को  शुद्ध बनता है.

तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना महत्व है. 

यह शरीर के विभिन्न रोगों में काम आती है: आयुर्वेद चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र. 

स्किन से जुड़ी समस्या हो या किसी प्रकार का इंफेक्शन यह पत्तियां रामबाण हैं.

सर्दी जुखाम में इसका काढ़ा बनाकर सेवन किया जाता है. 

इसके चूर्ण से बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती हैं.