30 साल से बाजार से नहीं खरीदी एक भी सभी सब्जी

लखनऊ में एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने पिछले 30 साल से बाजार से सब्जियां नहीं खरीदी हैं.

लखनऊ के विनोद कुमार पांडेय ने अपने घर की छत और गार्डन में तमाम तरह की सब्जियां उगा रखी हैं. 

बता दें कि इन दिनों टमाटर महंगे होने का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ.

उनको सब्जियां उगाने की वजह से लोग ‘वेजिटेबल मैन ऑफ लखनऊ’ कहते हैं. 

विनोद कुमार पांडेय के प्रवेश द्वार पर पुदीना और छोटी इलायची लगी हुई है. 

घर की बालकनी पर बैंगन और नींबू लटकते हुए मिल जाएंगे.

छत पर जाएंगे तो आपको कद्दू, तरोई, खीरा, हरी मिर्च, करेला और बैंगन की तीन वैरायटी भी मिल जाएंगी. 

विनोद कुमार पांडेय बताते हैं कि उनको मार्केट से सिर्फ आलू और प्याज लेने की जरूरत पड़ती है. 

साथ ही बताया कि उन्‍होंने इस बार 250 किलो टमाटर उगाए थे.

विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले 30 साल से वह यह काम कर रहे थे. 

सरकार ने उनको इस काम के लिए कई बार सम्मानित भी किया है.