Infosys की लाखों की नौकरी छोड़ी और बदल गई किस्मत!

गया जिले में एक ऐसा व्यक्ती  हैं जो आईटी सेक्टर का  जॉब छोड़ कर घर में मछली पालन की शुरुआत की.

गया शहर के रहने वाले आदित्य गोयनका को इससे अच्छी आमदनी हो रही है.

आदित्य गोयनका पुणे से बीटेक करने के बाद इंफोसिस कंपनी में 8.5 लाख रुपया के सालाना पैकेज पर कम कर रहे थे.

साल 2020 में कोरोना काल के दौरान इनका व्यवसाय काफी मंदा चल रहा था.

फिर शहर के कुजापी में लगभग 2400 स्क्वायर फीट जमीन पर पक्का टैंक बनवा कर टैंक कल्चर के माध्यम से मछली पालन की शुरुआत की.

सालाना लगभग 6 लाख रुपए की मछली बेच लेते हैं.

जिसमें इन्हें 1 लाख 80 हजार रुपए की बचत हो जाती है.

मछली पालन के अलावा इनका मछली दाना बनाने का उद्योग भी है.

टैंक से लगभग 5 टन मछली का उत्पादन 8 महीने में कर लेते हैं.

गया के लोकल मार्केट में ही इन मछलियों की 120 रुपये किलो में इसकी बिक्री की जाती है.