दुबई में जॉब छोड़ शुरू किया मछली पालन अब हो रही लाखों में कमाई

बाराबंकी जिले में मछली पालन का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है.

दुबई में लाखों रुपये की जॉब छोड़कर खिसाल अपने गांव लौट आए.

यहां कच्चे तालाब में मछली पालन शुरू किया. 

वियतनाम मॉडल से मछली पालन करते हैं. 

इस तकनीक से कम क्षेत्र में ज्यादा उत्पाद और बंपर मुनाफा मिलता है. 

बाराबंकी जिले के गांव बांसा में इनका मछली फार्म है. 

मछली पालन 60 से 65 एकड़ के जमीन में किया जाता है.

खिसाल 2 बीघा जमीन पर ही मछली पालन कर रहे हैं.

सालाना 25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.