नौकरी नहीं मिली तो खोल डाली सत्तू की दुकान कमा रहें हजारों
सत्तू का नाम सुनते ही हर बिहारी को देसी वाला फील आता है.
किशनगंज में एक सत्तू वाले महाराज जी है.
श्रवण दास ने बताया कि आज से 30 साल पहले नौकरी के सिलसिले में बिहार आय थे.
नौकरी नहीं मिली तो खोल डाला सत्तू और भुजा की दुकान.
बनारसी सतू और भुजा वाले के नाम से इनकी दुकान फेमस है.
यहां शुद्ध चने और जौ की घर में तैयार की गई सत्तू मिलती है.
यहां पर 10 रुपये ग्लास से लेकर 25 रुपये तक का सत्तू मिलता है.
इसके अलावा महाराज जी के दुकान का भुजा भी काफी मशहूर है.
ये महीने का करीब 60 हजार रुपये कमा लेते हैं.
वजन कम करने के लिए कर ली इसकी खेती