एशिया का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट मार्केट

दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइफ्रूट्स बाजार है.

17वीं शताब्दी मुगल काल में यह मार्केट बना था. 

यह मसाला ही नहीं बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी काफी फेमस है. 

यहां देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स आपको बहुत कम रेट पर मिलेंगे.

यहां से अफगानिस्तान, अमेरिका आदि कई देशों से ड्राइफ्रूट्स आते हैं. 

यहां इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती. 

इस मार्केट में लगभग 6000 दुकानें हैं.

यहां बादाम 600-2000 रुपये , काजू 600-1000 रुपये, किशमिश 200-800 रुपये किलो है.

वहीं अखरोट 640-1200 रुपये,मुनक्का 800 रुपये, ब्लूबेरी 1600 रुपये किलो है.