किस मुगल बादशाह ने अपनी ही बेटी से की थी शादी?

Sumit |Jan 30, 2025

भारत में मुगलों ने करीब 331 सालों तक राज किया.

मुगल बादशाहों की कहानी भारत में काफी मशहूर है.

ऐसा ही एक मशहूर शासक था शाहजहां. 

शाहजहां ने अपनी बेगम के मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था.

शाहजहां ने मुमताज महल की मौत के बाद जहांआरा से शादी की थी.

शाहजहां का मानना था कि जहांआरा, मुमताज जैसी दिखती है. 

जहांआरा शाहजहां और महारानी मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थीं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें