रामलला के दरबार में बजेगी भोपाल की मीठी धुन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भोपाल के संगीतकारों की एक टीम राम-धुन बजाएगी

ये देश का इकलौता ग्रुप है, जिसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम-धुन बजाने का निमंत्रण मिला है

म्यूजिक ग्रुप के एक कलाकार कहते हैं, "सबसे पहले तो मैं आपको बताऊं हमारे लिए सौभाग्य की बात है

भगवान राम जन्मभूमि के लिए, भारतवर्ष से हमारी श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति जो कि भोपाल से रजिस्टर्ड है, उसका चयन हुआ है

हमारी टीम के सभी सदस्य जुड़ कर कार्य करते हैं. इसमें 108 लोगों की हमारी टीम वहां जा रही है

टीम के एक और कलाकार सुधांशु तिवारी ने कहा, "हम लोग पिछले 30 दिनों से डमरू बजाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं

हम बड़े सौभाग्यशाली है, हम लोग जो हमें भगवान राम ने और बाबा बटेश्वर ने अयोध्या में बुलावा दिया है

कलाकार अनिल ठाकुर ने कहा, "जहां डमरू हो, नगाड़ा हो ये सब चीजें प्रभु शिवजी के नटराज से पैदा होती है

ये संगीत मंडली डमरू और कई दूसरे Musical Instruments के साथ अपने कार्यक्रम पेश करेगी

संगीतकार अपने अलग- अलग Musical Instruments के साथ, 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाले हैं